औवेसी की भी अयोध्या पर ही नजर, 7 सितंबर से तीन दिवसीय यूपी दौरे की शुरुआत करेंगे अयोध्या से:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का तेज होता घमासान, सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी दलों ने अलग-अलग यात्राओं और सम्मेलनों के जरिए फूंक रहे चुनावी बिगुल, एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर आ रहे उत्तर प्रदेश दौरे पर, अन्य दलों की तरह विधानसभा चुनावों से पहले ओवैसी उत्तर प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिशों में, बीजेपी-बसपा और सपा के बाद ओवैसी के एजेंडे में भी अयोध्या ही, औवेसी अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे अयोध्या दौरे से, ओवैसी के इस दौरे की शुरुआत होगी 7 सितंबर से, 7 सितंबर को औवेसी अयोध्या के रुदौली कस्बे में वंचित-शोषित सम्मेलन को करेंगे संबोधित, 8 सितंबर को ओवैसी सुल्तानपुर के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अपने दौरे के आखिरी दिन यानी 9 नवंबर को ओवैसी जाएंगे बाराबंकी, असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में संकल्प भागीदारी मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी है चुनावी मैदान में, अब तक कई बिंदुओं पर दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं में कई विरोधाभासी बयान आ चुके हैं सामने, ओपी राजभर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी कर चुके हैं मुलाकात, ऐसे में राजनीति में कुछ भी है सम्भव, यूपी विधानसभा चुनाव असदुद्दीन औवेसी के भविष्य को करेंगे तय, मुस्लिम छवि की AIMIM पार्टी को यूपी के मुसलमान कितना करते हैं पसंद या नापसंद

औवेसी की भी अयोध्या पर ही नजर
औवेसी की भी अयोध्या पर ही नजर

Leave a Reply