दिल्ली-यूपी के बाद अब असम में हटाया गया गांधी का नाम, राजीव गांधी नेशनल पार्क अब ओरांग नेशनल पार्क: असम में बीजेपी की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने नेशनल पार्क से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाने का लिया फैसला, बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर लिया गया फैसला, जिसके बाद अब इसे जाना जाएगा ओरांग नेशनल पार्क के नाम से, असम सरकार के प्रवक्ता और जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने इस फैसले के बारे में दी जानकारी, बोले- ‘आदिवासियों और चाय जनजाति समुदायओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजीव गांधी नेशनल पार्क का नाम बदलकर किया गया ओरांग नेशनल पार्क’, 79.28 वर्ग किमी के दायरे में फैले इस पार्क को 1985 में वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी और 1999 में नेशनल पार्क दिया गया था दर्जा, ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित इस पार्क को रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन राइनो, पिग्मी हॉग और जंगली हाथियों के लिए है जाना जाता, इससे पहले मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किया था ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, यूपी में तो लगातार बदला जा रहा है शहरों को नाम, अब नाम बदलने की राजनीति दिल्ली यूपी होते हुए पहुंच गई है असम

दिल्ली से यूपी होते हुए असम पहुंची नाम बदलने की राजनीति
दिल्ली से यूपी होते हुए असम पहुंची नाम बदलने की राजनीति

Leave a Reply