पूर्व राज्यसभा सांसद-पायनियर के संपादक रहे चंदन मित्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक: राज्यसभा के पूर्व सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का आज सुबह हुआ निधन, चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से पहुंचे थे राज्यसभा, साल 2018 में मित्रा ने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की थी ज्वॉइन, चंदन मित्रा के निधन पर कई बड़े नेताओं ने जताया शोक, पीएम मोदी ने किया ट्वीट- ‘चंदन मित्र को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए किया जाएगा याद, उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी बनाई अपनी पहचान, उनके निधन से हूं आहत, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, शांति’, चंदन मित्रा पायनियर अखबार के थे संपादक, साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा के रहे मनोनित सांसद, 2010 में भी राज्यसभा के लिए चुने गए, साल 2018 में मित्रा ने टीएमसी की ज्वॉइन

पूर्व राज्यसभा सांसद-पायनियर के संपादक रहे चंदन मित्रा का निधन(file photo)
पूर्व राज्यसभा सांसद-पायनियर के संपादक रहे चंदन मित्रा का निधन(file photo)

Leave a Reply