ट्विन टावर केस में ‘योगी एक्शन’, SIT बनाई 13 साल तक प्राधिकरण से जुड़े अफसरों पर गिरेगी गाज: नोएडा ट्विन टावर केस में सीएम योगी एक्शन में, योगी ने दिया एसआईटी बनाने का आदेश, 13 साल तक प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, योगी का बयान- ‘2004 से 2017 तक इस प्रकरण से जुड़े रहे प्राधिकरण के अफसरों की सूची बनाकर तय की जाए जवाबदेही, उनके खिलाफ समयबद्ध ढंग से कार्रवाई का दिया निर्देश, सीएम योगी ने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का दिया आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुपरटेक के नोएडा एक्सप्रेस स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टावर-16 और 17 को अवैध ठहराते हुए दोनों टावरों को ढहाने का दिया था आदेश, दोनों ही टावर हैं 40 मंजिला, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए दोनों टावर को तीन महीने में ढहाने के दिए आदेश, नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर प्रकरण मामले में बिल्‍डरों और नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ हुई है उजागर, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भी साफ तौर पर किया इसका जिक्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बिल्‍डर को फ्लैट के खरीदारों का पैसा दो महीने में देना होगा वापस, 40 मंजिला ट्विन टावर में कुल मिलाकर हैं करीब 1000 फ्लैट, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट, नोएडा सेक्‍टर 93 में स्थित

screenनोएडा ट्विन टावर केस में 'योगी एक्शन'shot (19)
नोएडा ट्विन टावर केस में 'योगी एक्शन'
Google search engine