असंवैधानिक रूप से कांग्रेस में विलय करने वाले हमारे विधायकों को रोका जाए मतदान से- बसपा ने की अपील: राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए तेज हुआ सियायी घमासान, इसी बीच बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर की बड़ी मांग, बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय कैबअसंवैधानिक बताते हुए बाबा ने लिखा- 2018 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर 6 विधायक जीते थे चुनाव, जिनका असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस पार्टी में करवा दिया गया है विलय, इन 6 विधायकों में राजेंद्र गुढ़ा, लाखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अली हैं शामिल, इन सभी विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दलबदल विरोधी कानून के तहत चल रहा है मामला, जिसका शीघ्र होने वाला है फैसल, ऐसे में इन 6 विधायकों को रोका जाए राज्यसभा चुनाव में वोट डालने से, क्योंकि बसपा ने यह निर्णय लिया है कि राज्यसभा चुनाव में वह किसी दल या निर्दलीय का नहीं करेगी समर्थन