ED का समन भेजकर सरकार दबाना चाहती है विपक्ष को, इतिहास गवाह है हम न कभी झुके हैं न झुकेंगे- पायलट: बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को किया तलब, 8 जून को की जाएगी दोनों से पूछताछ, हालांकि जांच एजेंसी ने 2015 में ही बंद कर दिया था इस केस को, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ED की इस कार्यवाही को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला, पायलट ने कहा- ‘केंद्र सरकार द्वेष और नफरत की राजनीति कर लोकतंत्र पर कर रही है प्रहार, कांग्रेस अध्यक्षा ल सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी को ED का समन भेजकर भाजपा दबाना चाहती है विपक्ष की आवाज को, परंतु इतिहास गवाह है कांग्रेस ऐसी दमनकारी सोच के समक्ष न झुकी है और न कभी झुकेगी,’ इससे पहले कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पीसी करते हुए कहा था- ‘हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे, सोनिया गाांधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के देंगी जवाब देेंगी,’