ED के किया तलब तो भड़की कांग्रेस, कहा- साजिश के तहत भेजा सोनिया-राहुल को नोटिस, डरेंगे नहीं, लड़ेंगे: बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को किया तलब, 8 जून को की जाएगी दोनों से पूछताछ, हालांकि जांच एजेंसी ने 2015 में ही बंद कर दिया था इस केस को, ऐसे में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ‘हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे, सोनिया गाांधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के देंगी जवाब देेंगी,’ कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा है नोटिस, लेकिन हम डरेंगे नही, झुकेंगे नहीं… सीना ठोक कर लड़ेंगे,’ इससे पहले बीती 12 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेता पवन बंसल से भी पूछताछ की थी ED ने, इस दौरान उनसे वित्तीय लेन-देन सहित कई पहलुओं को लेकर किए गए थे सवाल

img 20220601 wa0131
img 20220601 wa0131

Leave a Reply