शाह से मुलाकात के कुछ दिनों बाद गांगुली के ट्वीट से मची हलचल, इस्तीफे जैसी भाषा से बनी भ्रम की स्थिति: क्रिकेट की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली के एक ट्वीट से मची सियासी हलचल, गांगुली ने इस्तीफे जैसी भाषा में लिखा- ‘आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा, मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन रखेंगे जारी,’ हाल ही में 5 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे अमित शाह ने की थी गांगुली से मुलाकात, सौरभ गांगुली के घर जाकर की थी मुलाकात और साथ ही लिया था दोनों ने डिनर, ऐसे में अब गांगुली के इस ट्वीट को देखा जा रहा शाह के बंगाल दौरे से जोड़कर, क्या गांगुली को बीजेपी में मिलने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी? क्या मनोनीत सदस्य के तौर पर सौरभ गांगुली को भेजा जा सकता है राज्यसभा? क्या अब जय शाह बनेंगे BCCI के अगले नए अध्यक्ष? अभी BCCI के सेक्रेटरी हैं शाह, चाहे जो भी हो लेकिन गांगुली के इस्तीफे जैसे ट्वीट का शाह के बंगाल दौरे से जरूर है कोई कनेक्शन

img 20220601 wa0166
img 20220601 wa0166

Leave a Reply