ED द्वारा नोटिस देना सत्ता का दुरुपयोग कर मोदी सरकार द्वारा विपक्ष के दमन की है पराकाष्ठा- सीएम गहलोत: बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को किया तलब, 8 जून को की जाएगी दोनों से पूछताछ, अब इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना, कहा- आजादी की लड़ाई के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड एवं कौमी आवाज अखबार किए थे शुरु, जिनका आजादी की लड़ाई में रहा है बड़ा योगदान, आजादी के बाद महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नवजीवन अखबार किया था शुरू, इन अखबारों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों पर आक्षेप लगाकर NDA सरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ बदले की भावना से कर रही है कार्रवाई, पहले से ही अदालत में चल रहे केस में ED द्वारा नोटिस देना सत्ता का दुरुपयोग कर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विपक्ष के दमन की है पराकाष्ठा, ऐसे नोटिस सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को तानाशाही सरकार के खिलाफ आम आदमी की आवाज उठाने से रोक नहीं सकते