हमारे किसान भाई-बहन कांग्रेस को आने वाले चुनावों में जवाब जरूर देंगे- वसुंधरा राजे सिंधिया: किसानों को मुफ्त बिजली योजना को बन्द करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करने के क्रम में कांग्रेस सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली मुफ़्त बिजली पर भी रोक लगा दी है, हमने किसानों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के उद्देश्य से हर वर्ष किसान को करीब 10 हजार रु की बिजली मुफ़्त देने की योजना शुरू की थी, लेकिन इस सरकार ने हमेशा अन्नदाता को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम किया है, जिसका जवाब हमारे किसान भाई-बहन कांग्रेस को आने वाले चुनावों में जरूर देंगे