नगर निगम चुनाव में करना होगा ऑनलाइन आवेदन: कांग्रेस में पार्षद का टिकट पाने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, टिकट के दावेदार को देने होंगे 23 सवालों के जवाब, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वेबसाइट pccrajasthan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दावेदार, ऑनलाइन आवेदन का मकसद कोविडकाल में नेताओं के घर पड़ने वाली भीड़ को कम करना है, ऑनलाइन आवेदन में दावेदारों का बताना होगा आपको टिकट क्यों दें?, आपकी जीत का आधार क्या है? वार्ड की पांच प्रमुख समस्याएं कौन सी हैं?, इसके साथ ही जीत के समीकरण का लिखना होगा ब्यौरा भी, इसमें पहले लड़े गए चुनावों का ब्यौरा और पार्टी से जुड़ाव की अवधि भी बतानी होगी

2018 10image 11 27 248601840hfb Ll
2018 10image 11 27 248601840hfb Ll

Leave a Reply