पशुपालकों की मांग पर बेनीवाल ने सीएम गहलोत से पुष्कर मेला आयोजित करने की उठाई मांग: राजस्थान के बहुचर्चित पुष्कर मेला आयोजित करने को लेकर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल बने किसानों व पशुपालकों की आवाज, किसानों व पशुपालकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद की सांसद बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कृषि तथा पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से ट्वीट कर पुष्कर मेला आयोजित कराने की उठाई मांग, बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘2 वर्षो से पुष्कर मेले का आयोजन नही होने से किसानों, पशुपालकों व हस्तशिल्प उद्योग, कृषि यंत्रों का निर्माण करने वाले लोगों की आय व आजीविका पर पड़ रहा है विपरीत प्रभाव, और मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी हैं, ऐसी स्थिति में मेले के आयोजन को अब अनुमति देना है जरूरी’
RELATED ARTICLES