कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री फलेरो ने दिया इस्तीफा, TMC का हो सकते हैं चेहरा: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइझिनो फलेरो ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ, विधानसभा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र, कांग्रेस को झटका दे पूर्व CM हो सकते हैं TMC में शामिल, फलेरो की टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के साथ हुई थी चर्चा, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गोवा चुनावों पर बोलते हुए कहा है कि जल्द ही TMC गोवा में भी उतारेगी उम्मीदवार, गोवा में TMC का चेहरा हो सकते हैं फलेरो, फलेरो ने इस्तीफे से कुछ देर पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शान में पढ़े कसीदे, ममता बनर्जी को बताया ‘स्ट्रीटफाइटर’, फ्लेरो ने कहा- ‘ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को दी है कड़ी टक्कर, बंगाल में हुई ममता के फॉर्मूले की जीत, TMC लगातार कांग्रेस को दे रहीं हैं एक के बाद एक झटके, हालही में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव ने थामा था TMC का झंडा, TMC ने भी देव को बनाया है राज्यसभा का उम्मीदवार
RELATED ARTICLES