सतीश पूनिया के बयान ‘खेला होबे’ पर खाचरियावास का पलटवार बोले- ‘खेल तो होग्यो’: जिला प्रमुख चुनाव को लेकर बड़ी खबर, आमेर, जालसू में प्रधान तो जयपुर में बना बीजेपी का जिला प्रमुख, बीजेपी की अप्रत्याशित जीत पर कांग्रेस बीजेपी हुई आमने सामने, बीजेपी की जीत पर बोले प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कहा -‘आमेर, जालसू और जयपुर में खेला होबे’, पूनियां के बयान पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया पलटवार, कहा- ‘पंचायत व ज़िला परिषद चुनाव में खेल तो होग्यो, मोदी सरकार में प्रदेश के BJP नेता बोल रहे थे बड़बोले बोल, उनकी ज़िला परिषद व पंचायत चुनाव में हो गई हार, जनता ने काट दी नाक’, बोले खाचरियावास- ‘नाक कटने के बाद BJP जैसा करती आयी है वैसे ही पैसे के दम पर कुछ सीट जीत भी लेगी तो जनता काट देगी BJP की पर्मनेंट नाक’

सतीश पूनिया के बयान 'खेला होबे' पर खाचरियावास का पलटवार
सतीश पूनिया के बयान 'खेला होबे' पर खाचरियावास का पलटवार

Leave a Reply