भरतपुर में चला भाजपा का जादू, जगत सिंह बने भरतपुर जिला प्रमुख, कांग्रेस के रणनीतिकार रहे फेल: भरतपुर में भी भाजपा ने किया खेला, भरतपुर में बनाया भाजपा का बोर्ड, जिला प्रमुख बने भाजपा के जगत सिंह, भाजपा को 37 में से मिले 28 मिले, भरतपुर में ना कांग्रेस और ना ही बीजेपी को मिला था बहुमत, निर्दलीयों के पास थी जिला प्रमुख की चाबी, भाजपा ने भरतपुर में सभी निर्दलीयों को साधा, ‘कुंवर’ की प्रतिष्ठा के सामने निर्दलीय दिखे नतमस्तक, बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले जगत सिंह की करवाई थी घर वापसी, भाजपा का जगत सिंह पर खेला गया दांव साबित हुआ सफल, भरतपुर में कांग्रेस के मंत्री, विधायक और रणनीतिकार रहे नाकाम, भरतपुर के पंचायत चुनाव में जिला प्रभारी थे चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, सूत्रों का दावा- बसपा के प्रत्याशियों ने अंदरखाने जगत सिंह के समर्थन में डाला वोट, इससे पहले दो बार विधायक रह चुके हैं जगत सिंह, वहीं इनके पिता कुंवर नटवर सिंह यूपीए सरकार में थे विदेश मंत्री

भरतपुर में चला भाजपा का जादू
भरतपुर में चला भाजपा का जादू

Leave a Reply