जोधपुर में कांग्रेस की लीला मदेरणा बनीं जिला प्रमुख, ‘जादूगर’ का तिलिस्म नहीं तोड़ पाई भाजपा: कांग्रेस की लीला मदेरणा बनीं जोधपुर की जिला प्रमुख, लीला मदेरणा जिला प्रमुख 7 वीं बार जोधपुर में बनीं जिला प्रमुख, लीला मदेरणा को मिले 21 वोट, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को मिले 16, हालांकि सुबह कांग्रेस की ही मुन्नी देवी और नेहा चौधरी ने निर्दलीय कर दिया था नामांकन, लेकिन समय रहते हरकत में आए कांग्रेस के रणनीतिकार, मुन्नी देवी और नेहा चौधरी से की गई समझाइश, दोनों अपना नामांकन तो नहीं ले पाईं वापस लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में की वोटिंग, पंचायत चुनाव में जिला प्रभारी रामलाल जाट और सह प्रभारी प्रशांत बैरवा ने समय रहते दिखाई अति सक्रियता, जोधपुर की राजनीति में सीएम गहलोत का तोड़ नहीं निकाल पाई बीजेपी

दूगर का तिलिस्म नहीं तोड़ पाई भाजपा!
दूगर का तिलिस्म नहीं तोड़ पाई भाजपा!

Leave a Reply