सतीश पूनियां के ‘खेला होबे’ पर डोटासरा का करारा जवाब- ‘चोरी’ के हथियारों से नहीं जीती जाती जंग’: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का करारा जवाब- ‘जनादेश के बाद ‘लकीर’ नहीं पीटी जाती और ‘चोरी’ के हथियारों से जंग नहीं जीती जाती, लगता है प्रदेश में भाजपा की लगातार हार के बाद आपको गहरा सदमा है लगा, याद हो तो इसी नारे ने बंगाल से बीजेपी को किया था साफ’, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने किया था ट्वीट, जिला प्रमुख के चुनाव में जीत के बाद पूनियां ने किया ट्वीट- ‘आमेर, जालसू और जयपुर में खेला होबे’, डोटासरा ने पूनियां के इस ट्वीट पर किया पलटवार, खेला होबे के नारे के साथ TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव में बीजेपी को दी थी करारी शिकस्त, अब पूनियां द्वारा इसी नारे करने का प्रयोग करने पर डोटासरा ने कसा तंज
RELATED ARTICLES