भगवान श्री परशुराम जी की जयंती 14 मई को, ब्राह्मण नेता मनोज पराशर ने की घर में रहकर मनाने की अपील: देश-प्रदेश में जारी है कोरोना का कोहराम, इसी बीच आगामी 14 मई को मनाई जाएगी भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, ऐसे में कोरोना के संक्रमणकाल को देखते हुए ब्राह्मण नेता व विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने की सभी देशवासियों और प्रियजनों से अपील, कोरोना महामारी को देखते हुए घर मे रहकर ही परशुराम जी की जयंती मनाने की अपील, पाराशर ने कहा- अपने आस-पास दिखे है हर जरूरतमन्द की सेवा कर मनाएं भगवान परशुराम की जयंती
RELATED ARTICLES