गहलोत खान के दबाव में कार्य कर रहे हैं अधिकारी- प्रशासन से वार्ता के बाद बोले किरोड़ी, रखी 3 बड़ी मांगें- अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के विरोध में डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी, देर शाम प्रशासन से की वार्ता, ट्वीट कर सांसद मीणा ने दी जानकारी, कहा- राजगढ़ में शिव मंदिर को तोड़ने की घटना को लेकर प्रशासन के साथ वार्ता की लेकिन प्रशासनिक अधिकारी गहलोत खान के दबाव में कर रहे हैं कार्य, एक विशेष समुदाय को फायदे पहुंचाने का कर रहे हैं प्रयास, बाबा भोलेनाथ के मंदिर को बनाने के लिए मैं जीवन के अंतिम क्षण तक लड़ूंगा लड़ाई, बाबा भोलेनाथ के भक्तों के साथ अगर मुझे सैकड़ों दिन धरने पर बैठना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा मैं, मेरी सरकार से हैं तीन मांग- 1.सरकार तीनों मंदिरों का पुनर्निर्माण कराए, 2.जिन तोड़े गए घरों के लीगल डाक्यूमेंट्स है उन्हें दिया जाए मुआवजा, 3.जिन अधिकारियों ने कृत किया उन पर की जाए दंडात्मक कार्रवाई एवं पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की जाए

img 20220422 233430
img 20220422 233430

Leave a Reply