12 घंटे में बताओ 300 साल पुराना मंदिर क्यों तोड़ा- गहलोत सरकार ने BJP के निकाय बोर्ड को दिया नोटिस: अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड में 300 साल पुराने एक शिव मंदिर को तोड़ने के बाद गरमाई सियासत, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, इसी बीच राज्य सरकार ने भाजपा नगरपालिका बोर्ड को थमाया कारण बताओ नोटिस, नोटिस का जवाब देने के लिए दिया गया है 12 घंटे का समय, नोटिस में सरकार ने पूछा- आखिर क्यों तोड़ा गया 300 साल पुराना मंदिर?’ वहीं गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- राजगढ़ नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन है भाजपा का, उन्हीं ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए मंदिरों और घरों को गिराया, उन्हीं के इशारे पर ही तोड़ा गया है मंदिर को, हमारे कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा लगातार करते रहे मंदिर तोड़ने का विरोध, अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो हम दोबारा बनवाएंगे मंदिर

img 20220422 215722
img 20220422 215722

Leave a Reply