धीरे-धीरे पैर पसारता कोरोना कहीं नई लहर की दस्तक तो नहीं, दिल्ली में 1024 नए मामलों के साथ 2 की मौत: देश में कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार ने फिर बढ़ाई दहशत, इसी तरह अगर बढ़ती रही रफ्तार तो एक नई लहर की चपेट में फिर आ सकता है देश, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2527 नए मामले आए हैं सामने, वहीं इस दौर 1656 लोगों ने इस महामारी को दी है मात, हालांकि देश में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि हैं महज 0.04 प्रतिशत, राहत देने वाली बात यह भी है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के है करीब, अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने इस महामारी को दे दी है मात, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले, बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,042 नये मामले आए सामने, इसके साथ ही इस महामारी से एक ही दिन में दो लोगों की हुई मौत भी

img 20220423 095605
img 20220423 095605

Leave a Reply