चिराग ने छुए नीतीश के पैर तो सीएम ने पूछा- कब ले चलेगा अपनी बारात? ठहाकों से गुंजा लालू निवास: वर्षों से चली आ रही लालू निवास पर रोजा इफ्तार की पार्टी में इस बार दिखे कई रोचक सियासी नजारे, लालू यादव की अनुपस्थिति में राबड़ी ने दी इफ्तार की पार्टी में पैदल ही पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी ने पूरी गर्मजोशी से किया नीतीश का स्वागत, तभी चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो तेजस्वी ने नीतीश द्वारा चिराग से पूछा दिया– कब ले चलेगा अपनी बारात? तेजस्वी की तरफ से नीतीश द्वारा चिराग से पूछे गए इस सवाल ने इफ्तार की इस दावत को और बना दिया खुशनुमा, नीतीश कुमार से लेकर राबड़ी देवी, मीसा भारती और यहां तक की तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने भी इस सवाल पर लगाया जोर का ठहाका, वहीं चिराग ने अपने राजनीतिक चाचा नीतीश कुमार से शरमाते हुए कहा- कम से कम आप तो मुझे बचाइए इस मुद्दे से, चिराग का इतना भर कहना था कि नीतीश कुमार फिर से मुस्कुराते आए नजर, जबकि राबड़ी और मीसा भारती ने कहा– हां, अब तो देर मत करो, जल्दी दुल्हनिया को ले आओ घर, तब चिराग ने कहा- यह है मम्मी का काम, वो ही करेंगी इस काम को

img 20220423 104935
img 20220423 104935

Leave a Reply