राज्यसभा में पारित हुआ OBC आरक्षण संशोधन बिल, ध्वनिमत से पास हुआ बिल: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी आरक्षण बिल पास, अब राज्यों को मिलेगा सूची बनाने का अधिकार, कल लोकसभा चुनाव में पास हुआ था ये बिल, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा बिल, राष्ट्रपति के साइन होते ही बन जाएगा कानून, बिल का किसी भी दल ने नहीं किया विरोध, केन्द्रीय मंत्री का बयान- 50 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर होना चाहिए विचार, राजनीतिक सूत्रों का दावा- यूपी चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है बिल

राज्यसभा में पारित हुआ OBC आरक्षण संशोधन बिल(FILE PHOTO)
026ea4ed1a9f4fb4330b8aabd987d7b3
Google search engine