कोरोना के ‘ओमीक्रॉन’ से ज्यादा खतरनाक है ‘ओ मित्रों’- शशि थरूर का पीएम मोदी पर जोरदार सियासी तंज: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर का एक बयान बना देश की सियासत में चर्चा का विषय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी रैलियों और भाषणों में इस्तेमाल किये जाने वाले ‘मित्रों’ शब्द को लेकर थरूर ने कसा तंज, थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा- ‘ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक तो है ‘ओ मित्रों’, हम भुगत रहे हैं इसके नतीजे, हर दिन बढ़ रही है सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत, संविधान और लोकतंत्र को किया जा रहा है कमजोर, इस वायरस का तो नहीं है कोई माइल्ड वैरिएंट भी,’ इससे पहले शशि थरूर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी साधा था निशाना- ‘तुम्हे इल्म नहीं तुमने कितना नुकसान किया है इस मुल्क का, शमशान-ओ-कब्रिस्तान किया है, गंगा-जमनी तहजीब का किया है अपमान, भाई-भाई को किया है हिंदू-मुसलमान’