‘ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो?- पेट्रोल के आसमान छूते दाम पर लालू का तंज

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के कारण महंगाई है चरम पर, पेट्रोल ने बनाया नया रिकॉर्ड हवाई जहाज के ईंधन से 33 फीसदी हुआ महंगा, लालू ने तंज कस्ते हुए कहा - 'अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो'

'ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो?
'ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो?

Politalks.News/PetrolDieselPriceHike. देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में शतक के बाद लगी रेस हो या फिर घरेलू गैस की आसमान छूती कीमत दोनों ने आम आदमी की सीधी सरल जिंदगी को तहस नहस कर दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलवार है तो केंद्र भी अजीबो गरीब जवाब देकर जनता को ढांढस बंधाने का काम कर रही है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि एवं बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. लालू ने तंज भरे लहजे में महंगाई से ही पूछ ही लिया कि, ‘ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो?’

आज से ठीक 11 साल पहले एक गाना आया था जिसके बोल थे ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाय जात है’. 11 साल पुराने इस संगीत ने उस समय बहुत सुर्खियां भी बटोरी थी और विपक्ष ने केंद्र में बैठी तत्कालीन UPA सरकार को इस गाने के सहारे खूब कोसा भी था. ठीक उसी तरह से कुछ अलग अंदाज में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार एवं महंगाई से सीधा सवाल पूछा है. लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो?  गैस, तेल, पेट्रोल-डीजल, सब्ज़ी सब महंगा कर ये सरकार आम आदमी को बेशर्मों की तरह लूट रही है’.

यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल 100 के पार जाने के 100 बहाने! लेकिन असली कारण मोदी सरकार का बढ़ाया हुआ TAX

लालू के द्वारा किये गए इस ट्वीट का यह संदर्भ भी निकाला जा रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई के रूप में आम आदमी को बेशर्मों की तरह लूट रही है. वहीं अपने अगले ट्वीट में लालू ने केंद्र सरकार द्वारा किये गए वादों को याद दिलाया और जनता से आभासीय जिंदगी जीने की बात कही. बता दें कि आज पेट्रोल हवाई जहाज में भरे जाने वाले एविएशन टरबाइन फ्यूल से भी ज्यादा महंगा हो गया ह. ATF (एविएशन टरबाइन फ्यूल) की कीमत एक लीटर की जहां 79 रूपये हैं. यह पेट्रोल के दामों के शतक से 33 फीसदी अधिक है. इसी का जिक्र करते हुए लालू ने अपने ट्वीट में लिखा 15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, दुगुनी आय और अच्छे दिनों के इस आभासी दौर में आप अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो.

अब बढ़ती महंगाई और आम आदमी से जुड़े मुद्दे को लेकर विपक्ष बयानबाजी करे और बीजेपी नेताओं की तरफ से कोई जवाब नहीं आये ऐसा नहीं हो सकता. लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए  BJP के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि ‘लालू प्रसाद यादव पहले खुद  बताएं कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन घोटाला उनके कौन लगते हैं? जनता की राशि खुद भी लूटी और अपने मंत्रियों को भी लूट की छूट दी थी. खुद भी जेल गए और उनके कई मंत्री भी.’

यह भी पढ़े: कश्‍मीर किलिंग पर राजनीति हुई तेज, तेजस्वी-रावत ने उठाये सवाल, बिहारियों को दें मौका 15 दिन में देंगे सुधार- मांझी

पटेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि लालू को महंगाई नजर आ रही है, लेकिन उन्हें देश का विकास नजर नहीं आ रहा है. महंगाई बढ़ी है तो पर कैपिटल इनकम भी तीन-चार गुणा बड़ी है. जब वे शासन में थे तो उनसे जनता नाखुश थी. चार हजार करोड़ रुपए का उनका बजट था. अब 2 लाख 18 हजार करोड़ का बजट चला गया है. लालू प्रसाद यादव को तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए.’

Leave a Reply