अब बोले वाजिब अली- PWD और अवैध खनन की कई शिकायतें सीएम गहलोत से की लेकिन हुआ कुछ नहीं: अगले विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव के तौर पर मिले आखिरी मौके को भुनाने में जुड़े कई विधायक, वहीं बाड़ाबंदी से दूरी बनाए बैठे बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों में राजेन्द्र गुढ़ा के बाद आया विधायक वाजिब अली का बड़ा बयान, अपनी पीड़ा बताते हुए अली ने कहा- ‘हमारे क्षेत्र में PWD और अवैध खनन की थीं बहुत शिकायतें, यहां तक कि मैंने खुद इसे लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लेकिन पता नहीं कहां चली जाती हैं वह चीजें,’ वहीं खुद को कोई पद नहीं दिए जाने पर वाजिब अली ने दिया तंजपूर्ण जवाब- पद देने वालों की भी नजरें होती हैं बहुत बड़ी, उन्हें बनाना पड़ता है पार्टी में संतुलन, जो उन्हें योग्य लगे उनको कर दिया एडजस्ट, हम तो जनता के ट्रस्टी हैं और जनता के लिए कर रहे हैं काम और यही है हमारा कर्तव्य,’ वहीं बाड़ेबंदी से दूरी बनाए जाने के सवाल पर वाजिब अली ने कहा- अगर जरूरत पड़ी तो चले जाएंगे बाडे़बंदी में, लेकिन वोट तो 10 तारीख को डालना है, डाल देंगे उसमें कोई दिक्कत नहीं है

गुढा के बाद अब अली की 'वाजिब' शिकायत आई सामने
गुढा के बाद अब अली की 'वाजिब' शिकायत आई सामने

Leave a Reply