BTP ने रखी शर्त- गहलोत सरकार काकरा डूंगरी मामले में दर्ज मुकदमें वापस ले तो करेंगे कांग्रेस को समर्थन: राज्यसभा चुनाव के रण में सत्तारूढ़ कांग्रेस की लगातार बढ़ती जा रही है परेशानियां, बसपा से कांग्रेसी बने 5 विधायकों की नाराजगी के बाद अब भारतीय ट्रायबल पार्टी (BTP) की भी नई शर्त आई सामने, बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा- बीटीपी विधायक इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस या निर्दलीय किसी को नहीं देंगे वोट, हां यदि गहलोत सरकार मतदान से पहले काकरा डूंगरी मामले में युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले ले, तो बीटीपी 9 जून को बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का कर सकती है फैसला, दरअसल डूंगरपुर जिले में सितंबर 2020 में रीट भर्ती 2018 में प्रथम लेवल की सामान्य वर्ग की रिक्त 1167 पदों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे किया गया था जाम, ऐसे में हजारों युवा आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज, BTP के 2 विधायक हैं विधानसभा में, जो कि चौथी सीट पर प्रत्याशी की हार और जीत करेंगे तय

राज्यसभा चुनाव का रण
राज्यसभा चुनाव का रण

Leave a Reply