सभी सियासी अटकलों पर विराम- अब खड़गे और थरूर के बीच होगा अध्यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला: क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले की तरह हर पल बदलती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तस्वीर, अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने के बाद पहले दिग्विजय सिंह का नाम आया सामने, लेकिन अब इस मुकाबले में मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई एंट्री के बाद चेंज हो सकता है पूरा गेम, केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार शाम तक अध्यक्ष पद को लेकर हो जाएगा फैसला, इस बयान से साफ था कि आखिरी दौर तक बदल सकता है कुछ भी, खुद दिग्विजय सिंह ने ही नामांकन पत्र लेते हुए भी कहा था कि कल तक तय हो जाएगा कि मेरा नामांकन होगा या नहीं, अब दिग्विजय सिंह की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात ने साफ कर दिया है कि दिग्गी हो सकते हैं रेस से बाहर, मल्लिकार्जुन खड़गे हैं गांधी परिवार के वफादार, गहलोत के बागी तेवरों के बाद अब गांधी परिवार और पार्टी की पहली पसंद बनकर उभरे हैं खड़गे, सूत्रों की मानें तो अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच ही होगा अध्यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला
RELATED ARTICLES