शशि थरूर ने किया नामांकन दाखिल, गाजे बाजे के साथ पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, जमकर हुई नारेबाजी: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ी खबर, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस दफ्तर पहुंचे भरा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, गाजे बजे के साथ थरूर ने भरा अपना नामांकन, नामांकन के दौरान उनके समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी, नामांकन भरने के बाद थरूर ने कहा- ‘देश में है मजबूत विपक्ष की जरुरत, अध्यक्ष पद चुनाव में गांधी परिवार है पूरी तरह न्यूट्रल, हमें कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में करना है काम,’ थरूर के अलावा कांग्रेस आलकमान के डार्क हॉर्स मल्लिकार्जुन खड़गे हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दूसरे उम्मीदवार, इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम था इस लिस्ट में, लेकिन अलसुबह ही प्रेसकॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कर दिया नामांकन भरने के लिए ना, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे इस लिस्ट में पहले नंबर पर, लेकिन राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बाद आलाकमान के कहने पर सीएम गहलोत ने नामांकन भरने से कर दिया इंकार, अब 19 अक्टूबर को पता चलेगा की किसे मिलेगी कांग्रेस की कमान
RELATED ARTICLES