जुबानी हमले पर हिदायत के बाद शुरू हुआ सोशल वॉर, माकन के दफ्तर का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच नेताओं को जुबानी हमले के लिए मिली आलाकमान हिदायत के बाद शुरू हुआ सोशल वॉर, आलाकमान से पहले गहलोत और फिर हुई पायलट की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रभारी अजय माकन का एक वीडियो, संभवत माकन के दफ्तर के इस वीडियो में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा माकन के रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं, अजय माकन दिख रहे हैं अपने दफ्तर में बैठे, जहां कुछ लोगों से हो रही है उनकी बातचीत, वीडियो में माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं अभी इनकी संख्या दिखाई देगी और बढ़ती, माकन के इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते हैं सीएम गहलोत की ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा…और इतना कह हाथों से देते हैं संकेत, जिसका मतलब होता है मटियामेट करना, वहीं संख्या के मायन इस्तीफा देने वालों के धीरे-धीरे आलाकमान के प्रति आस्था दिखाने का बयान जारी करना हो सकता है, गहलोत समर्थक मंत्री और विधायक शुरुआत से प्रभारी अजय माकन पर हैं हमलावर

img 20220930 wa0109
img 20220930 wa0109
Google search engine