Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जुबानी हमले पर हिदायत के बाद शुरू हुआ सोशल वॉर, माकन के...

जुबानी हमले पर हिदायत के बाद शुरू हुआ सोशल वॉर, माकन के दफ्तर का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच नेताओं को जुबानी हमले के लिए मिली आलाकमान हिदायत के बाद शुरू हुआ सोशल वॉर, आलाकमान से पहले गहलोत और फिर हुई पायलट की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रभारी अजय माकन का एक वीडियो, संभवत माकन के दफ्तर के इस वीडियो में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा माकन के रूम से बाहर निकलते दिख रहे हैं, अजय माकन दिख रहे हैं अपने दफ्तर में बैठे, जहां कुछ लोगों से हो रही है उनकी बातचीत, वीडियो में माकन ठहाके लगा कर कह रहे हैं अभी इनकी संख्या दिखाई देगी और बढ़ती, माकन के इतना कहते ही सामने बैठे शख्स बोलते हैं सीएम गहलोत की ने आपकी भारत जोड़ो यात्रा…और इतना कह हाथों से देते हैं संकेत, जिसका मतलब होता है मटियामेट करना, वहीं संख्या के मायन इस्तीफा देने वालों के धीरे-धीरे आलाकमान के प्रति आस्था दिखाने का बयान जारी करना हो सकता है, गहलोत समर्थक मंत्री और विधायक शुरुआत से प्रभारी अजय माकन पर हैं हमलावर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
सभी सियासी अटकलों पर विराम- अब खड़गे और थरूर के बीच होगा अध्यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला: क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले की तरह हर पल बदलती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तस्वीर, अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने के बाद पहले दिग्विजय सिंह का नाम आया सामने, लेकिन अब इस मुकाबले में मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई एंट्री के बाद चेंज हो सकता है पूरा गेम, केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार शाम तक अध्यक्ष पद को लेकर हो जाएगा फैसला, इस बयान से साफ था कि आखिरी दौर तक बदल सकता है कुछ भी, खुद दिग्विजय सिंह ने ही नामांकन पत्र लेते हुए भी कहा था कि कल तक तय हो जाएगा कि मेरा नामांकन होगा या नहीं, अब दिग्विजय सिंह की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात ने साफ कर दिया है कि दिग्गी हो सकते हैं रेस से बाहर, मल्लिकार्जुन खड़गे हैं गांधी परिवार के वफादार, गहलोत के बागी तेवरों के बाद अब गांधी परिवार और पार्टी की पहली पसंद बनकर उभरे हैं खड़गे, सूत्रों की मानें तो अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच ही होगा अध्यक्ष पद को लेकर सीधा मुकाबला
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img