हाथ जोड़ो, पीछा छोड़ो, जयराम जी कहने का आ गया है वक्त, अब 40 दिन बाद यही करना है- बघेल

400 रूपये में इन्हें रसोई गैस महंगा लगता था और इनके सांसद और नेता गैस सिलेंडर लेकर आ जाते थे सड़कों पर लेकिन आज हेमा मालिनी और समृति ईरानी कहां है, अब कोई नहीं बोलता क्योंकि इन्हें 1200 रुपये सस्ता लगता है- भूपेश बघेल

बघेल का बीजेपी पर बड़ा हमला
बघेल का बीजेपी पर बड़ा हमला

Politalks.News/HimachalPradesh. प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. सियासी जानकारों की मानें तो हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी चरम पर है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी भी अपने चुनाव प्रचार में तेजी ला रही है. कांग्रेस की तरफ से हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर आब्जर्वर बनाए गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को एक आमसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘आज महंगाई की सबसे ज्यादा मार माताएं और बहनों पर पड़ रही है. तवे पर रोटी बनती है, लेकिन रोटी को नहीं पलटने पर क्या होता है… जल जाती है ना तो अब रोटी पलटने का समय आ गया है. जयराम की सरकार से पीछा छुड़ाने का समय है. हाथ जोड़ो, पीछा छोड़ो, जयराम जी कहने का वक्त आ गया है.’

हिमंचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है. हिमाचल चुनाव के लिए जहां बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष चुनावी सभाएं एवं रैली कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल के बैठी है. गुरूवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं लेकिन भाजपा जो कहती है ठीक उसका उल्टा करती है. वन रैंक, वन पेंशन की बात करने वाली भाजपा ने नो रैंक, नो पेंशन लागु कर दिया. कर्मचारियों के हित में हमने छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन स्कीम किया. राजस्थान में लागू हुआ है, झारखंड में भी लागू किया गया, हिमाचल प्रदेश चौथा राज्य होगा, जहां सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी.’

यह भी पढ़े: निजी स्वार्थ व खुद को पाक साफ़ बताने के लिए माकन पर लगा रहे हैं मंघड़ंत-बेबुनियाद आरोप- मदेरणा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘आज इस देश के लोगों को कांग्रेस ने अधिकार सम्पन्न बनाया है. शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार और मनरेगा के माध्यम से रोजगार का अधिकार दिया है. छत्तीसगढ़ में हमने किसानों की कर्ज माफी की. केंद्र के अड़ंगे के बावजूद किसानों से 2640 रुपये क्विंटल दे रहे हैं. गोधन न्याय योजना से गोबर और गौमूत्र की खरीदी कर रहे हैं.’ बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘आज महंगाई की सबसे ज्यादा मार हमारी माताएं-बहनों पर पड़ रही है. माताएं रोटी बनाती हैं…और तवे पर रोटी बनती है लेकिन रोटी को नहीं पलटने पर क्या होता है… वो जल जाती है. ऐसे में अब रोटी पलटने का समय आ गया है. यह जयराम रमेश और बीजेपी की सरकार से पीछा छुड़ाने का समय है. हाथ जोड़ो, पीछा छोड़ो, जयराम जी कहने का वक्त आ गया है. अब 40 दिन बाद यही करना है. भाजपा गाय के नाम पर दंगा करा सकती है, वोट मांग सकती है, लेकिन गाय की सेवा नहीं कर सकते. कांग्रेस सबका ध्यान रखने वाली पार्टी है.’

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘बीजेपी ने आज हर क्षेत्र में जीएसटी लागू कर दिया. वन नेशन वन टैक्स, दूसरी आजादी. रात 12 बजे संसद से इसकी घोषणा की गई, लेकिन हुआ क्या? जीएसटी में इतने बदलाव हुए कि बदलने वाले और व्यापारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि करें क्या. इन्होंने तो खाने कि चीजों पर अब टैक्स लगा दिया है. कपड़ा, खाना, दूध ऐसी कोई चीज नहीं बची, जिसमें जीएसटी नहीं लगता हो. अब तो श्मशानघाट पर बात कर रहे थे, ये लोग कहीं श्मशान घाट पर भी जीएसटी न लगा दें. ये सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस का दाम बढ़ाकर पैसा निकालने में लगे हैं. 400 में इन्हें रसोई गैस महंगा लगता था और इनके सांसद और नेता गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर आ आते थे. लेकिन आज हेमा मालिनी और समृति ईरानी कहां है. ये लोग मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से सवाल पूछते थे, लेकिन अब कोई नहीं बोलता क्योंकि इन्हें 1200 रुपये सस्ता लगता है.’

यह भी पढ़े: सीएम गहलोत ने मांगी सोनिया से माफ़ी, नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव, मुख्यमंत्री चेहरे पर संशय बरक़रार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि, ‘भाजपा शासित राज्यों में पेपर लीक क्यों हो जाता है, परीक्षाएं रद्द क्यों हो जाती हैं. मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला, उत्तर प्रदेश में पेपर लीक, शिक्षकों की भर्ती में घोटाला, अब हिमाचल में यही बात सुन रहा हूं. जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां पेपर बेचा जाता है और परीक्षाएं रद्द की जाती है. रेलवे सहित सारी भर्तियां बंद है. बेरोजगारी और महंगाई से राहत के लिए भाजपा के पास कोई योजना नहीं है. आज देश का नौजवान बेरोजगार हैं. लेकिन हमने छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर बढ़ाएं हैं. लाखों महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है. समूह में महिलाएं काम कर रही हैं. गोबर और गोमूत्र खरीद रहे हैं और हर 15 दिनों में ऑनलाइन खातों में भुगतान कर रहे हैं.’

Leave a Reply