अब जम्मू कश्मीर कांग्रेस में मचा धमासान, प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने दिया अपने पद इसे इस्तीफा: देशभर के कई राज्यों की कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह की बड़ी आंच अब पहुंची जम्मू कश्मीर तक, जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जहां भाजपा सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की बढ़ रही है सक्रियता, तो वहीं कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी पहुंची चरम पर, जिसके चलते अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने अपने पद से दिया इस्तीफा, पिछले सात साल से कांग्रेस के अध्यक्ष थे अहमद मीर, साल 2015 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख किया गया था नियुक्त, हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि- अनुशासित सिपाही के तौर पर उन्हें उनके उत्तराधिकारी के लिए पार्टी अध्यक्ष की ओर से लिया गया कोई भी फैसला होगा स्वीकार्य, जबकि पार्टी सूत्रों की मानें तो अहमद मीर को पार्टी की तरफ से ही कहा गया था पद छोड़ने के लिए, वहीं अहमद मीर का कहना है कि उन्होंने चुनाव से पहले अपने पद से इसलिए दिया इस्तीफा ताकि पार्टी अपने संगठन को फिर से कर सके स्थापित

img 20220707 113947
img 20220707 113947
Google search engine