सोनिया गांधी को दें अपनी सलाह, जब हमें डुबोना होगा भाजपा को तो ले लेंगे दिग्विजय की सलाह- विजयवर्गीय: हाल ही में महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के चलते देवेंद्र फडणवीस की जगह एकनाथ शिंदे बन गए मुख्यमंत्री, अब इसी तर्ज पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीएम बनने पर पूछा गया सवाल तो सिंधिया ने कहा कि मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं, मुझे नहीं है किसी पद का मोह, इस पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि- ‘ये तो बड़ा अन्याय है भाजपा का, एकनाथ शिंदे को बग़ावत करने पर मुख्यमंत्री पद दे कर देवेन्द्र फडनविस को बना दिया उपमुख्यमंत्री, तो मध्यप्रदेश में भी सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बना कर शिवराज चौहान को बना सकते थे उपमुख्यमंत्री, लेकिन नहीं किया, सरासर है दोहरा मापदंड,’ दिग्विजय के इस बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने किया तीखा पलटवार, कहा- ‘दिग्विजय सिंह अपनी सलाह दिया करें सोनिया गांधी जी को, अभी हमें उनके सलाह की नहीं है आवश्यकता, जिस समय हमें लगेगा कि अब हमें भाजपा को डुबोना है तो हम ले लिया करेंगे उनकी सलाह’

img 20220707 wa0071
img 20220707 wa0071
Google search engine