लालू यादव का शरीर हुआ लॉक, सुबह से नहीं हुई कोई मूवमेंट, पटना के मंदिरों में शुरू हुए पूजा-पाठ और हवन: पटना से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स में लाए गए राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के शरीर में आज सुबह से नहीं हुआ कोई मूवमेंट, जिसके चलते आरजेडी कार्यकर्ताओं सहित देशभर में लालू समर्थकों में छाई चिंता और मायूसी, कंधे और पैर में चोट लगने की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है लालू प्रसाद यादव को, पटना स्थित अपने घर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े थे लालू यादव, पहले पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया लालू को, लेकिन सुधार अधिक न होने के चलते उन्हें पटना से लाया गया है दिल्ली, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जानकारी देते हुए कहा- एम्स के डॉक्टर पहले से जानते हैं लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री, इसलिए उन्हें पटना से लाया गया है दिल्ली, लालू यादव की हालत और खराब होने के पीछे दवाओं का ओवरडोज बताया जा रहा है कारण, वहीं लालू के समर्थक उनके स्वस्थ होने के लिए कर रहे हैं पूजा पाठ, पटना के कई मंदिरों में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे हैं हवन भी

img 20220707 wa0102
img 20220707 wa0102
Google search engine