अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को दो साल की सजा, 26 साल पुराने मारपीट के मामले में आया कोर्ट का फैसला: फिल्मों में अपनी अदा का लोहा मनवाने के बाद राजनीति में आए राज बब्बर को हुई दो साल की सजा, एमपी एमएलए कोर्ट ने राज बब्बर को सुनाई दो साल की सज़ा, साथ ही 8500 रुपए का लगाया गया है जुर्माना भी, 26 साल पुराने मामले में आज आया है कोर्ट का फैसला, 2 मई 1996 में मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में दर्ज कराई थी एफआईआर, उस समय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे राज बब्बर, वोटिंग के दौरान मतदान अधिकारी से मारपीट का था मामला, हालांकि इस मामले में कोर्ट ने राज बब्बर को दे दी है जमानत भी

img 20220707 wa0138
img 20220707 wa0138
Google search engine