Politalks.News/Punjab/UP. पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्तार को यूपी लाने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है, उसे लाने के लिए यूपी पुलिस कोई तैयारी नहीं कर रही है, बल्कि पंजाब पुलिस की अभिरक्षा में ही अंसारी यूपी आएगा. अंसारी को यूपी के बांदा जिले की जेल में दाखिल किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर मुख्तार अंसारी द्वारा इस्तेमाल की जा रही एंबुलेंस मामले में बाराबंकी की नगर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, धारा 420, 419, 467, 468 समेत कई धाराओं में केस दर्ज हो गया है. मामले में पुलिस-प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एंबुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर को लेकर कार्रवाई हो रही है.
आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस नजर आई थी तभी से मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पता चला कि मुख्तार 2013 से ही इस एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा है. अलका राय के अस्पताल के नाम से 2013 में ही इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ. गाड़ी का पैसा भी मुख्तार ने दिया था. बाद में कागज को ट्रांसफर कराने की बात थी, लेकिन ट्रांसफर हुआ नहीं. उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार अंसारी की लग्जरी बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बृजलाल ने कहा कि यह मामूली एम्बुलेंस नहीं, बल्कि मुख़्तार का चलता फिरता क़िला है. इस गाड़ी में सेटेलाइट फोन के अलावा हथियार, असलहे और गुर्गे भी रहते हैं. मुख्तार इनका इस्तेमाल करता है. इस एम्बुलेंस का ड्राइवर मुख़्तार का बेहद करीबी है, जो मुहमदाबाद का रहने वाला है. उस ड्राइवर का नाम सलीम है. उत्तर प्रदेश में भी जेल के बाहर इसकी यही एम्बुलेंस खड़ी रहती थी, जिसके साथ आगे पीछे गाड़ी से गुर्गे भी चलते थे. अब इस मामले में अलग से अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुई EVM, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, आयोग ने किया चार को सस्पेंड
वहीं दूसरी ओर माफिया और विधायक को वापस लाने के लिए यूपी पुलिस कोई तैयारी नहीं कर रही है. पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्तार को यूपी वापस भेजने की जो समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है, उसके मुताबिक कार्रवाई पंजाब पुलिस को करनी है. इस कारण यूपी पुलिस ऐसा कोई विशेष दस्ता नहीं बना रही है, जो उसे लेने पंजाब जाएगा. पंजाब पुलिस ही उसे अपनी अभिरक्षा में लाकर बांदा जेल में दाखिल करेगी. मुख्तार को बांदा जेल से ही निकालकर पंजाब के रोपड़ जिले की जेल में ले जाया गया था.
हालांकि पंजाब पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है. मुख्तार से संबंधित मुकदमे की सुनवाई प्रयागराज के एमपी-एमएए कोर्ट में चल रही है. इस बीच राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी लंबे समय से निजी एंबुलेंस का प्रयोग कर रहा है. यह एंबुलेंस उसका सुरक्षित किला है, जिसमें उसके हथियारबंद गुर्गे साथ चलते हैं. एक अधिकारी बताते हैं कि यूपी आने के बाद मुख्तार को बांदा जेल में रखा जाएगा, यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- जबरदस्त सियासी दांवपेंच के बीच EVM में कैद हुआ ममता-शुभेंदु का भाग्य, PM मोदी को TMC का जवाब
आपको बता दें, मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर के मामले में मऊ कोर्ट ने 13 अप्रैल को तलब किया है. इस मामले में बाहुबली विधायक वांछित चल रहा है. वहीं शस्त्र के मामले में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्तार की कोर्ट में पेशी हुई. इसमें अगली तिथि 8 अप्रैल को निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि वर्ष 2003 में मुख्तार ने अपने लेटर पैड पर तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस के लिये पैरवी की थी, बाद में तीनों के नाम और पते सही नहीं पाये गये थे. इस मामले में मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ था, जिसमें मुख्तार वांछित चल रहें है. इसमें अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व गैंगस्टर कोर्ट रामअवतार प्रसाद ने सुनवाई के बाद जारी वांरट बी के तहत 13 अप्रैल 2021 को रोपड़ जेल से तलब करने का आदेश दिया. वहीं शस्त्र लाइसेंस के दूसरे मामले में कोर्ट ने आठ अप्रैल को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया है.