BJP प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुई EVM, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, आयोग ने किया चार को सस्पेंड

हर बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें निजी गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए लोग पकड़े जाते हैं, अप्रत्याशित गाड़ियां भाजपा उम्मीदवार या उनके साथियों से जुड़ी होती हैं- प्रियंका गांधी, अगर ईवीएम ही संदिग्ध हो जाए तो बचा क्या?- थरूर

BJP प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुई EVM
BJP प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुई EVM

Politalks.News/AssamElection. असम के करीमगंज में भाजपा प्रत्याशी की कार से ईवीएम मिलने के मामले पर सियासत गरमा गई है. इस मामले में जहां चुनाव आयोग ने वहां के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए चार पोलिंग अफसरों को सस्पेंड कर दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जबरदस्त निशाना साधा है. बता दें, जिस गाड़ी में ईवीएम मिली थी वह कार पाथरकांडी से भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदु पाल की पत्नी की बताई जा रही है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह ईवीएम लावारिस बोलेरो में मिली थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा उम्मीदवार की कार में कथित रूप से ईवीएम मशीनें देखी जा रही है.

दरअसल, गुरुवार की रात जब ईवीएम मशीन को एक गाड़ी से पथराकांडी ले जाया जा रहा था, इसी दौरान भीड़ ने उस गाड़ी को रोक दिया, क्योंकि गाड़ी चुनाव आयोग से संबंधित नहीं थी. यह एक निजी गाड़ी थी. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने एक निजी गाड़ी कर ईवीएम मशीन को ले गई. वहीं, अब पता चला है कि वह गाड़ी भाजपा उम्मीदवार की थी. सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि ईवीएम ले जा रही गाड़ी पर हमला किया गया. इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:- जबरदस्त सियासी दांवपेंच के बीच EVM में कैद हुआ ममता-शुभेंदु का भाग्य, PM मोदी को TMC का जवाब

सूत्रों के अनुसार इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, भीड़ के हमले के दौरान ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई. वहीं इस घटना के वीडियो को अतानु भूयन नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. भूयन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, पथारकंडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है.

दूसरी तएफ बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाकर वीडियो की जांच कराने की मांग की है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘हर बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें निजी गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़े जाते हैं. अप्रत्याशित रूप से उनमें कुछ चीजें सामान्य होती है- गाड़ियां भाजपा उम्मीदवार या उनके साथियों से जुड़ी होती हैं. वीडियो एक घटना के रूप में सामने आते हैं और फिर झूठ बताकर खारिज कर दिया जाता है.’

वीडियो एक्सपोज करने वालों को ही आरोपी बना देती है बीजेपी- प्रियंका
प्रियंका ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल करके उन्हें ही आरोपी ठहरा देती है जिन्होंने वीडियो एक्सपोज किए. फैक्ट यह है कि ऐसे कई सारी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं लेकिन इन पर कुछ नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने की आवश्यकता है और सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के इस्तेमाल की जरूरतों पर एक गंभीर पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें:- चुनाव से ठीक पहले तमिलनाडु की जनता के ‘भगवान’ रजनीकांत को दादा साहब फाल्के सम्मान का एलान

ईवीएम पर ही शक हो जाए तो बचा क्या?- थरूर
वहीं कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर निशाना साधा और कहा कि-, ‘यह काफी चौंकाने वाला है. भारत की लोकतांत्रिक संस्कृति में आलोचकों का भी मानना है कि कम से कम चुनाव भयमुक्त और निष्पक्ष हों लेकिन हम चुनावी निरंकुश बन चुके हैं. अगर ईवीएम ही संदिग्ध हो जाए तो बचा क्या? चुनाव आयोग को इस पर तुरंत सार्वजनिक जांच करानी चाहिए.’

सिर्फ ईवीएम लूटकर ही जीत सकती है बीजेपी- गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, ‘सिर्फ इसी रास्ते से बीजेपी असम जीत सकती है- ईवीएम लूटकर. ईवीएम कैप्चरिंग, जैसे बूथ कैप्चरिंग हुआ करती थी. यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है. लोकतंत्र के लिए दुखद दिन.’

असम आपको कभी माफ नहीं करेगा
असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदलोई ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी अनुशासित रूप से यह स्वीकार क्यों नहीं कर पा रही है कि वे असम चुनाव हार रहे हैं. ईवीएम चोरी करना और रिजल्ट में हेराफेरी आपके लिए अच्छा नहीं है. अगर चुनाव आयोग ने आपको माफ कर भी दिया तो भी असम कभी इसके लिए क्षमा नहीं करेगा.’ गौरतलब है कि गुरुवार को असम में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ. दूसरे चरण में 76.96 फीसदी वोटिंग हुई.

Leave a Reply