किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुआ हमला, गुस्साए समर्थकों ने लगाया जाम

कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में घूम-घूमकर पंचायत व सभाओं को संबोधित कर रहे राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर के ततारपुर चौराहे पर हुआ हमला, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुआ हमला
राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुआ हमला

Politalks.News/Rajasthan. केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ 4 महीने से ज्यादा लम्बे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देशभर में घूम-घूम कर प्रचार करने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर के ततारपुर चौराहे के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान राकेश टिकैत और उनके साथ चल रही अन्य गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए, जिससे करीब तीन से चार गाड़ियों के शीशे टूट गए. अचानक हुई इस घटना के विरोध में टिकैत पहले तो अपने समर्थकों सहित ततारपुर चाैराहे पर धरने पर बैठे लेकिन, राकेश टिकैत को बानसूर में सभा में पहुंचना था, इसलिए वे तुरंत आगे निकल गए. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. हालांकि घटनाकुछ देर बाद पुलिस ने दो जनों को हिरासत में भी लिया है.

आपको बता दें, भाकियू ले राष्ट्रीय प्रवक्ता इन दिनों कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में घूम-घूमकर पंचायत व सभाओं को संबोधित कर रहे हैँ. शुक्रवार को टिकैत राजस्थान के अलवर जिले में दो पंचायतों को संबोधित करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. दोपहर में वह हरसौली में पंचायत को संबोधित करने के बाद कुछ गाड़ियों के काफिले के साथ बानसूर में दूसरी पंचायत को संबाेधित करने के लिए निकले. भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के अनुसार रास्ते में उन्हें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंड़े दिखाकर विरोध जताया और उन पर पथराव कर दिया, इसमें उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए. गौरव ने बताया कि इस हमले में काफिले में मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने गोली भी चलाई. हालांकि राकेश टिकैत वहां से सुरक्षित बचकर दूसरी पंचायत को संबोधित करने बानसूर के लिए निकल गए. इसके बाद चौधरी राकेश टिकैत पर हमले के विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान वहां धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुई EVM, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ, आयोग ने किया चार को सस्पेंड

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद ततारपुर चौराहे पर लम्बा जाम लग गया. ततारपुर थाने की पुलिस जाम खुलवाने में लगी. कुछ पुलिसकर्मी पत्थर फेंकने वालों की पड़ताल में लग गए . बाद में पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है. वहीं टिकैत के साथ आए किसान नेताओं में इस घटना को लेकर गुस्सा है. घटनाक्रम के चलते करीब आधा घण्टे तक राकेश टिकैत का काफिला रुका रहा जिसके कारण बानसूर सभा में पहुंचने में विलम्ब हुआ.

Leave a Reply