अब UP के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, छात्र-शिक्षक गाएंगे मिलकर, शपथग्रहण से पहले दिखा योगी का असर: लगातार दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले ही शुरू हुई बदलाव की बयार, यूपी में मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मदरसा बोर्ड ने उठाए कई सख्त कदम, गुरुवार को हुई उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में इस बार लिए गए कई ऐतिहासिक फैसले, नए सत्र से अब प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान (जन-गण-मन) का गायन होगा अनिवार्य, यही नहीं छात्र और शिक्षक साथ मिलकर गाएंगे राष्ट्रगान, इसके साथ ही मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी के तर्ज पर MTET के माध्यम से किए जाने का भी लिया गया निर्णय, शिक्षकों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम किया जाएगा लागू, इतना ही नहीं मदरसों में छात्रों की संख्या कम होने पर अन्य मदरसों में किया जा सकेगा शिक्षकों का समायोजन, राष्ट्रगान अनिवार्य के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आई जबरदस्त कमेंट्स की बहार, ट्रोलर्स बोले- शपथग्रहण से पहले ही चलने लगा योगी का डंडा

img 20220325 122250
img 20220325 122250

Leave a Reply