CM केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान सहित 5 नए राज्यसभा सांसदों से की मुलाकात, दी खास सलाह: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद, वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्य संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित 5 नए राज्यसभा सांसदों से मुलाकात, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद अशोक मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा के साथ सीएम केजरीवाल ने की विशेष चर्चा, बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल ने आप नेताओं को नई जिम्मेदारियां मिलने पर दी बधाई, कहा, ‘हम सभी को मिलकर लोगों की उम्मीदों पर उतरना है खरा, हम सभी को इस देश के लोगों के लिए करना है दिन-रात काम, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबासाहेब आम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के अपने लक्ष्य को रखें याद,’ इसके साथ ही नए सांसदों को सीएम केजरीवाल ने दिया आश्वासन- ‘वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए करेंगे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास और वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे व उनकी भलाई के लिए करेंगे काम’