दिल्ली की तीनों नगर निगमों को एक करने वाला विधेयक आज संसद में हुआ पेश, विपक्षी दलों ने किया विरोध: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, दिल्ली की तीनों नगर निगमों को एक करने संबंधी विधेयक आज संसद में हुआ पेश, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विधेयक किया पेश, हालांकि इस दौरान कांग्रेस, बसपा सहित कई विपक्षी दलों ने जताया विरोध, तो वहीं सदन के बाहर दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर खोल रखा है मोर्चा, लोकसभा में पेश किए गए इस विधेयक में जो प्रावधान हैं, उसके मुताबिक दिल्ली एमसीडी एक्ट संशोधन में सरकार का मतलब केंद्र सरकार होगा, इतना ही नहीं, स्पेशल ऑफिसर नियुक्त करने के साथ फंड की व्यवस्था भी होगी म्यूनिसिपल अकाउंट्स में, इसे लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बयान देते हुए बीजेपी को दी थी चुनौती, कहा- बीजेपी का ये फार्मूला नगर निगम का चुनाव टालने को लेकर आया है, अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी, भाजपा कहती है कि हम हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी लेकिन वो तो दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए, मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो MCD के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओं, हम हारे तो छोड़ देंगे राजनीति’

दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव

Leave a Reply