भाजपा की 100 पेनड्राइव पर हमारा एक कवर ड्राइव पड़ेगा भारी, याद रखना- राउत का केंद्र पर निशाना

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के करीबियों पर सरकार एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, शिवसेना नेता संजय राउत ने साधा निशाना- 'महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है उसमे प्रदेश के विपक्षी दल और केंद्र की जांच एजेंसी की है मिली भगत, कल लोग केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे तो केंद्रीय एजेंसियों और उनके मददगारों का क्या होगा ये किसी को भी नहीं पता'

राउत के निशाने पर ED और भाजपा
राउत के निशाने पर ED और भाजपा

Politalks.News/Maharashtra. देश के कई राज्यों में सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है. महाराष्ट्र में जहां महाविकास अघाड़ी सरकार के दिग्गज नेताओं के खिलाफ ED द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर शिवसेना केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सरकारी एजेंसियों ने मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए नागपुर पहुंचे शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय राउत ने सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि, ‘भाजपा की 100 पेनड्राइव पर हमारा एक कवर ड्राइव भारी पड़ेगा याद रखना.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबियों और सरकार में शामिल गठबंधन दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्र की सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है उसमे प्रदेश के विपक्षी दल और केंद्र की जांच एजेंसी की मिली भगत है. कुछ ऐसा ही हमें पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है लेकिन डरने की जरुरत नहीं है.इनका जो खेल है वो अब कुछ दिनों में तमिलनाडु तक पहुंचे वाला है. आपकी (भाजपा की) 100 पेनड्राइव पर हमारा एक कवर ड्राइव भारी पड़ेगा.’

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: आम चुनाव तक सत्ता-संगठन को मथ देंगे मोदी, नए चेहरों के साथ उतरेंगे चुनावी रण में!

नागपुर पहुंचे संजय राउत ने कहा कि, ‘बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र (Maharashtra) की आवाज को नहीं दबा सकती. जिस तरह से केंद्र सरकार और बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है.’ राउत ने आगे कहा कि, ‘कल लोग केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे तो केंद्रीय एजेंसियों और उनके मददगारों का क्या होगा ये किसी को भी नहीं पता है. हां लेकिन उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की एक महान परंपरा रही है कि यह केंद्रीय एजेंसियों की तरह कभी भी किसी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारों को निशाना बना रही है.’

पश्चिम बंगाल की तरह ही महाराष्ट्र में भी सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच भी कई मौकों पर टकराव देखा गया है. जब इसे लेकर पत्रकारों ने संजय राउत से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य सरकारों को निशाना बना रही हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी राज्यपाल और ईडी के कार्यालय हैं, लेकिन वहां वे राज्य सरकारों को निशाना नहीं बना रहे हैं.’

यह भी पढ़े: दिल्ली में ‘हलचल’ ने बढ़ाई धड़कनें! मैडम राजे ने पीएम मोदी, बीएल संतोष समेत दिग्गजों से की मुलाकात

वहीं विदर्भ जुड़े एक सवाल के जवाब में  राउत ने कहा कि, ‘विदर्भ क्षेत्र शिवसेना के पीछे मजबूती से खड़ा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि अतीत में इसकी थोड़ी उपेक्षा की गई थी. लेकिन शिवसेना नागपुर नगर निगम, मुंबई नगर निगम और ठाणे नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत से लड़ेगी, और इस बार हम एनएमसी चुनावों में भी हावी रहेंगे.

Leave a Reply