बीरभूम हिंसा मामले में ममता सरकार को झटका, हाइकोर्ट ने मामले की जांच सौंपी CBI को, SIT को रोका: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा मामले में ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, कोलकाता हाइकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच सीबीआई से कराए जाने का दिया आदेश, आगामी 7 अप्रैल तक अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी सीबीआई, वहीं अभी मामले की जांच कर रही SIT को जांच से रोका हाइकोर्ट ने, बीते 21 मार्च की रात पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई थी हिंसा और आगजनी, सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद कुछ अराजकतत्वों ने बोगतुई गांव में करीब दर्जन भर घरों को कर दिया था आग के हवाले, जिसमें जलकर 6 महिलाओं और 2 बच्चों समेत कुल 8 लोगों की हो गई थी दुखद मृत्यु, इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट की थी तलब, वहीं फॉरेंसिक जांच के लिए दिल्ली सीएफएसएल की टीम को घटनास्थल से आवश्यक नमूने इकट्ठा करने का दिया था आदेश, हालांकि बीते रोज गुरुवार को बोगतुई गांव का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था- हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी उचित कार्रवाई, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों

img 20220325 wa0161
img 20220325 wa0161
Google search engine