पायलट गुट का टूटने लगा सब्र, अब बोले सोलंकी- SC-ST के विधायकों को दें अहम विभागों की जिम्मेदारी: प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग को लेकर सचिन पायलट के बाद अब समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान आया सामने, सोलंकी ने की कैबिनेट और नियुक्तियों में एससी-एसटी के विधायकों को जिम्मेदारी देने की वकालत की, वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा- कांग्रेस सरकार के गठन में एससी-एसटी के वोटों की रही है अहम भूमिका, ऐसे में अब एससी-एसटी विधायकों को बनाया जाना चाहिए दमदार विभागों का मंत्री, एक बार से ज्यादा बार के जीते हुए SC-ST विधायकों को बनाया जाए मंत्री, जिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है सरकार उन्हें मिले सत्ता में भागीदारी, मंत्रिमंडल विस्तार तो होना ही चाहिए, राजनीतिक नियुक्तियां भी की जाएं जल्द से जल्द, प्रदेश और जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों की लंबे समय से मांग कर रहे हैं कार्यकर्ता

img 20210415 wa0256
img 20210415 wa0256
Google search engine

Leave a Reply