अब डॉ किरोडी लाल मीणा के निशाने पर आए सचिन पायलट, कहा- पायलट को आरएसएस की एबीसीडी भी नहीं पता: बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने साधा सचिन पायलट पर निशाना, कहा- सचिन पायलट को आरएसएस की एबीसीडी भी नहीं पता, आरएसएस में राष्ट्रवाद है जबकि कांग्रेस और सचिन पायलट में है कुर्सीवाद, कुर्सी के लिए पायलट ने की कांग्रेस से बगावत, उन्हें आरएसएस पर कमेंट करने का नहीं है कोई हक,’ दरअसल, रविवार को हुए कांग्रेस के धरने के दौरान सचिन पायलट ने साधा था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना, पायलट ने कहा- ‘यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते हैं वो राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है,’ जबकि इससे पहले तक डॉ कोरोड़ी मीणा हमेशा करते रहे हैं सचिन पायलट की तारीफ

Img 20210105 Wa0170
Img 20210105 Wa0170

Leave a Reply