अब निजी स्कूल संचालकों के साथ किरोड़ी मीणा, बोले- ‘सरकार स्कूल खोलने दे वरना 27 अगस्त को CMR कूच’

प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों के साथ खड़े हुए किरोड़ी लाल मीणा, 27 अगस्त को CMR के लिए कूच करेंगे सांसद मीणा, 26 अगस्त तक निजी स्कूल जल्द खोलने की मांग, बात नहीं बनी तो स्कूल संचालक धरने की दी चेतावनी, आमागढ़-खोहगंग के बाद स्कूल खुलवाने के लिए आंदोलन करेंगे किरोड़ी

निजी स्कूल संचालकों को मिला किरोड़ी मीणा का साथ
निजी स्कूल संचालकों को मिला किरोड़ी मीणा का साथ

Politalks.News/Rajasthan. कोरोना के चलते राजस्थान के निजी स्कूल बंद पड़े हैं. निजी स्कूल खोलने समेत कई मांगों को लेकर पिछले दिनों से आंदोलनरत स्कूल शिक्षा परिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन मिल गया है. शुक्रवार को दौसा में आयोजित निजी स्कूल संचालकों की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद किरोड़ीलाल ने निजी स्कूल खोलने की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘प्रदेश के शिक्षा मंत्री के जरिए मुख्यमंत्री तक उनका मांग पत्र पहुंच चुका है’. इससे पहले इसी मांग को लेकर किरोड़ी मीणा ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को भी ज्ञापन सौंपा था.

’26 अगस्त तक स्कूल नहीं खोले तो 27 को CMR कूच’- किरोड़ी लाल
दौसा में आयोजित हुई इस बैठक में किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘सरकार ने मांग पत्र पर 26 अगस्त तक सहमति नहीं जताई तो 27 अगस्त को जयपुर के जवाहर सर्किल से हजारों की तादात में निजी स्कूल संचालकों के साथ मुख्यमंत्री निवास के लिए कूच किया जाएगा. यदि कूच के बावजूद भी बात नहीं बनी तो सीएमआर के सामने धरना दिया जाएगा’.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में कांग्रेस की पुरानी रणनीति- जो जीता वो होगा ‘सिकंदर’, यानी बागी जीते तो लगाएंगे गले

सरकार अनुमति दे वना 1 सितंबर से खोल देंगे स्कूल- अनिल शर्मा
निजी स्कूल संचालकों के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी कहा है कि, ‘या तो सरकार स्कूल खोलने की अनुमति दे वरना हम अपने दम पर एक सितंबर से स्कूल खोलेंगे फिर जो भी होगा देखा जाएगा’. शर्मा ने कहा कि, ‘कोरोना के कारण पिछले 17 माह से निजी स्कूलों पर ताले लटके हुए हैं, आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. निजी स्कूलों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. हम सरकार से अपनी मांग मनवाकर रहेंगे और जब तक सरकार पूरी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा’.

यह भी पढ़ें: फोन टेप करना सबसे बड़ा अपराध, जयपुर नहीं आना चाहिए फरियादी, BJP के आरोपों में दम नहीं- गहलोत

जयपुर पुलिस की उड़ी नींद, पूरे मसले पर है नजर
 जयपुर पुलिस ने आमागढ़ और खोहगंग का मसला सुलझते ही राहत की सांस ली थी. लेकिन अब निजी स्कूल संचालकों के समर्थन में सांसद किरोडीलाल की आंदोलन की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. क्योंकि किरोड़ी मीणा कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं. आमागढ़ पर ध्वज फहराना हो या शंभू पुजारी का शव सिविल लाइंस लाना या फिर सुरक्षा के बीच मैरियट होटल में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मिलने जाने का मामला हो किरोड़ी मीणा पुलिस को छका चुके हैं. दूध से जली जयपुर पुलिस अब छाछ भी फूंक फूंक कर पी रही है.

Leave a Reply