अब आजम के समर्थन में आई मायावती, कहा- बीजेपी शाषित राज्यों में मुस्लिमों को किया जा रहा है टारगेट: जेल में बंद सपा नेता आजम खान को मिला मायावती का साथ, मायावती ने लिखा- कांग्रेस की तरह ही यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती कर उन्हें किया जा रहा है परेशान यह अति-दुःखद, इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही, वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला है काफी चर्चाओं में, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है? साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, छीनी जा रही हैं उनकी रोजी-रोटी, वह अनेकों सवाल खड़े करता है, जो है अति-चिन्तनीय भी

img 20220512 112032
img 20220512 112032
Google search engine