गिर्राज मलिंगा को SC-ST कोर्ट में किया गया पेश, AEN-JEN से मारपीट मामले में कल किया था सरेंडर: 28 मार्च को बाड़ी के विद्युत कार्यालय में AEN-JEN से मारपीट से जुड़ा मामला, घटना के मुख्य आरोपी एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सीआईडी सीबी की एक विशेष टीम ने गुरूवार को SC-ST कोर्ट में किया पेश, विधायक मलिंगा से आज यानि गुरुवार को पूछताछ के बाद सीआईडी सीबी की टीम ने करवाया मेडिकल और उसके बाद कोर्ट में किया पेश, बुधवार को मलिंगा पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उसके बाद गुढ़ा के साथ ही कमिश्नरेट पहुंचकर किया था उन्होंने सरेंडर, सरेंडर के बाद मीडिया से बात करते मलिंगा ने कहा था- ‘इस मामले के सामने आने के बाद आज पहली बार मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, सीएम गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों में है जबरदस्त रोष व्याप्त इसलिए आपको कर देना चाहिए सरेंडर, और मुख्यमंत्री के कहने पर मैंने आज कर दिया सरेंडर’
RELATED ARTICLES