उदयपुर पहुंचे डॉ किरोड़ी को देख घबराई गहलोत पुलिस, लोकतंत्र में नहीं चलेगी आपकी यह तानाशाही- बाबा: कल से शुरू हो रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय चितंन शिविर से पहले उदयपुर में गरमाई सियायत, अपने मित्र की तीये की बैठक में शामिल होने उदयपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, डॉ मीणा के उदयपुर में होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, आनन-फानन में होटल में रुके सांसद किरोडी मीणा के कमरे तक पहुंची पुलिस, एहतियातन गहलोत पुलिस ने होटल के कमरे में ही कर लिया सांसद मीणा को कैद, पुलिस के इस रवैये को देख भड़क उठे किरोड़ी मीणा, कहा- ‘मैं मेरे मित्र की तीये की बैठक में बैठने के लिए आया था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां की पुलिस ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया, जो कि लोकतंत्र में नहीं है उचित, मुझे जबरदस्ती यहां से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा है, 14 मई को आठ राज्यों के आदिवासियों का धरियावद में है एक सम्मेलन, उसमें मुझे भी किया गया है आमंत्रित और मैं उसी में शामिल होने के लिए आया हूं यहां, मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में नहीं चलेगी ये आपकी तानाशाही,’
RELATED ARTICLES