Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उदयपुर पहुंचे डॉ किरोड़ी को देख घबराई गहलोत पुलिस, लोकतंत्र में नहीं...

उदयपुर पहुंचे डॉ किरोड़ी को देख घबराई गहलोत पुलिस, लोकतंत्र में नहीं चलेगी आपकी यह तानाशाही- बाबा: कल से शुरू हो रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय चितंन शिविर से पहले उदयपुर में गरमाई सियायत, अपने मित्र की तीये की बैठक में शामिल होने उदयपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, डॉ मीणा के उदयपुर में होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, आनन-फानन में होटल में रुके सांसद किरोडी मीणा के कमरे तक पहुंची पुलिस, एहतियातन गहलोत पुलिस ने होटल के कमरे में ही कर लिया सांसद मीणा को कैद, पुलिस के इस रवैये को देख भड़क उठे किरोड़ी मीणा, कहा- ‘मैं मेरे मित्र की तीये की बैठक में बैठने के लिए आया था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां की पुलिस ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया, जो कि लोकतंत्र में नहीं है उचित, मुझे जबरदस्ती यहां से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा है, 14 मई को आठ राज्यों के आदिवासियों का धरियावद में है एक सम्मेलन, उसमें मुझे भी किया गया है आमंत्रित और मैं उसी में शामिल होने के लिए आया हूं यहां, मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में नहीं चलेगी ये आपकी तानाशाही,’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
गिर्राज मलिंगा को SC-ST कोर्ट में किया गया पेश, AEN-JEN से मारपीट मामले में कल किया था सरेंडर: 28 मार्च को बाड़ी के विद्युत कार्यालय में AEN-JEN से मारपीट से जुड़ा मामला, घटना के मुख्य आरोपी एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सीआईडी सीबी की एक विशेष टीम ने गुरूवार को SC-ST कोर्ट में किया पेश, विधायक मलिंगा से आज यानि गुरुवार को पूछताछ के बाद सीआईडी सीबी की टीम ने करवाया मेडिकल और उसके बाद कोर्ट में किया पेश, बुधवार को मलिंगा पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उसके बाद गुढ़ा के साथ ही कमिश्नरेट पहुंचकर किया था उन्होंने सरेंडर, सरेंडर के बाद मीडिया से बात करते मलिंगा ने कहा था- ‘इस मामले के सामने आने के बाद आज पहली बार मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, सीएम गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों में है जबरदस्त रोष व्याप्त इसलिए आपको कर देना चाहिए सरेंडर, और मुख्यमंत्री के कहने पर मैंने आज कर दिया सरेंडर’
Next article
जनहित याचिका का न बनाएं मजाक- ताजमहल के 22 कमरों को खोलने से जुड़े मामले पर बोला HC: ताजमहल के 22 कमरों को खोलने को लेकर याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई, जस्टिस डीके उपाध्‍याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, साथ ही जनहित याचिका की व्‍यवस्‍था का दुरुपयोग न करने की कही बात, याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट ने कहा- ‘आप मानते हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने नहीं बनाया है? क्‍या हम यहां कोई फैसला सुनाने आए हैं? जैसे कि इसे किसने बनवाया था या ताजमहल की उम्र क्‍या है? आपको जिस बारे में पता नहीं है, उस पर करिए रिसर्च, जाइए एमए कीजिए, पीएचडी कीजिए, अगर आपको कोई संस्‍थान रिसर्च करने से रोक रहा है तो फिर हमारे पास आइए, आपने ताजमहल के 22 कमरों की जानकारी किससे मांगी?’ वहीं याचिकाकर्ता ने कोर्ट से उन कमरों में जाने की मांगी इजाजत तो कोर्ट ने कहा- ‘कल आप आकर कहेंगे कि हमें माननीय जजों के चैंबर में जाना है, जनहित याचिका का न बनाएं मजाक’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img