अब पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, आप में जाने की संभावना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से 50 साल पुराना नाता तोड़ते हुए दे दिया इस्तीफा, करोड़ों रुपये के कथित पोस्ट-मैट्रिक एससी छात्रवृत्ति घोटाले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने और फगवाड़ा को जिला का दर्जा नहीं देने से नाराज हैं जोगिंदर मान, एससी के बड़े नेता माने जाने वाले मान के आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की है संभावना, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में फगवाड़ा के पूर्व विधायक ने कहा- उनका एक सपना था कि वह एक कांग्रेसी के रूप में मरेंगे लेकिन मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के दोषियों को कांग्रेस का है संरक्षण और ऐसे में मेरी अंतरात्मा मुझे यहां (पार्टी में) रहने की नहीं देती है अनुमति,’ मान ने लिखा- ‘कैप्टन और सिद्धू जैसे राजे महाराजे, धनाढ्य और अवसरवादी नेता जब से कांग्रेस में आये, उन्होंने अपने निहित स्वार्थों के लिये किया पार्टी का इस्तेमाल, पार्टी के सिद्धांत चले गए हाशिये पर, बस सबका एक ही मूल मंत्र रह गया कि किस तरह चुनाव जीतकर हथियाया जाये सत्ता को’, पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगिंदर मान बेअंत सिंह, राजिंदर कौर भट्टल और अमरिंदर सिंह नीत सरकारों में रह चुके हैं मंत्री

punjab congress 1642146629
punjab congress 1642146629

Leave a Reply